हादसे में युवक की मौत, चार घंटे जाम

मोरकाही थाना क्षेत्र स्थित भिरयाही मोड़ के पास की घटना मथुरापुर के नवटोलिया का था युवक सदर विधायक के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरयाही मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 5:25 AM

मोरकाही थाना क्षेत्र स्थित भिरयाही मोड़ के पास की घटना

मथुरापुर के नवटोलिया का
था युवक
सदर विधायक के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरयाही मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों की कतार लग गयी. जाम लगभग चार घंटे तक लगी रही. घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक पूनम देवी यादव ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. विधायक द्वारा लगातार डीएम व एसडीओ को घटनास्थल पर बुलाने का प्रयास किया जा
रहा था.
नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नवटोलिया गांव निवासी स्व दुखेस्वर महतो के पुत्र विकास उर्फ विक्की भाई चंदन के साथ बाइक से चातर गांव जा रहा था. इसी दौरान ऑटो ने ठोकर मार दिया. इसमें विकास व चंदन जख्मी हो गये. विकास को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते
हादसे में युवक…
हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही विकास की मौत हो गयी. शव गांव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. सड़क जाम कर रहे लोग ठोकर मारनेवाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. साथ ही स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को आपदा कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. सदर विधायक पूनम देवी यादव, बीडीओ रविरंजन, नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम, मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार जाम हटाने का प्रयास किया. विधायक के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे जिला प्रशासन से बात कर परिजन को आपदा कोष से चार लाख रुपये दिलाने का प्रयास करेंगी.

Next Article

Exit mobile version