सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन बराती घायल
खगड़िया : महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रोहरी के समीप बोलेरो व मारुती के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से उत्तर प्रदेश बलिया शादी में भाग लेने […]
खगड़िया : महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रोहरी के समीप बोलेरो व मारुती के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से उत्तर प्रदेश बलिया शादी में भाग लेने के लिए बोलेरो से आधे दर्जन से अधिक लोग जा रहे थे.
इसी दौरान एनएच 31 पर रोहरी के समीप सामने से आ रही टाटा इंडिगो में ठोकर मार दिया. जिसके कारण आधे दर्जन लोग घालय हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि झारखंड राजघाट निगम के पूर्व जिला प्रबंधक शशिकांत झा के बेटे कुन्दन कुमार की शादी यूपी बलिया में होने वाली थी. कटिहार जिले के मनिहारी गांव से यूपी के लिए कई गाड़ियां एक साथ खुली़ लेकिन रोहरी के समीप घटना हो गयी. लड़के के पिता शशिकांत झा व अन्य लोग घायल हो गये.