वर्चस्व को ले दो पक्षों में मारपीट, गाेलीबारी

सख्ती. एसडीओ ने अधिकारियों को दिये निर्देश फसल बेचने आये किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जायेगी. खगड़िया : किसानों को प्रताड़ित किये जाने पर व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने किसान मंच के प्रतिनिधियों से कही. एसडीओ ने पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 2:13 AM

सख्ती. एसडीओ ने अधिकारियों को दिये निर्देश

फसल बेचने आये किसानों को

अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

खगड़िया : किसानों को प्रताड़ित किये जाने पर व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने किसान मंच के प्रतिनिधियों से कही. एसडीओ ने पत्र लिखकर सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एमओ व सभी बीएओ को जारी करते हुए निर्देश दिया कि इन शिकायतों के मद्देनजर कार्रवाई करने की बात कही. ताकि किसानों को बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़े.

मालूम हो कि किसान विकास मंच के प्रतिनिधियों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर व्यापारियों के विरुद्ध कई शिकायतों का उल्लेख किया हैं. जिसमें मुख्य रूप से मकई की बिक्री के समय प्रति बोरा वजन में व्यापारियों द्वारा एक किलो ढ़लता या लौता का काटा जाना तथा व्यापारियों की सांठ-गांठ से धर्मकांटा द्वारा सही वजन नहीं दर्शाना इत्यादि शिकायत की गयी साथ ही व्यापारियों द्वारा नमी यंत्र का दुरूपयोग करते हुए फसल की सही गुणवत्ता प्रदर्शित नहीं कराकर खराब गुणवत्ता प्रदर्शित करा दी जाती है.

एसडीओ ने कहा कि यदि कोई व्यापारी किसानों से ढ़लता लेते पकड़े जायेंगे या धर्मकांटाओं के निरीक्षण के क्रम में यदि कोई गड़बड़ी पायी गयी तो व्यापारियों व धर्मकांटा मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान रैक प्वांइट या कहीं भी अपना फसल लेकर बिक्री के लिए जाता है तो किसान को इस प्रकार का ताकिद नहीं किया जायेगा कि वह अमुक धर्मकांटा से अपने फसल का वजन करा कर लायें.

Next Article

Exit mobile version