नहाने के दौरान डूबीं दो बच्चियां, एक की मौत
गोगरी : प्रखंड क्षेत्र के गोगरी गंडक घाट पर शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान दो सहेलियां डूब गयी. इस दौरान एक लड़की गहरे पानी में चली गयी. उसको बचाने के लिए गयी दूसरी लड़की भी डूब गयी. काफी खोजबीन के बाद एक लड़की के शव को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. […]
गोगरी : प्रखंड क्षेत्र के गोगरी गंडक घाट पर शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान दो सहेलियां डूब गयी. इस दौरान एक लड़की गहरे पानी में चली गयी. उसको बचाने के लिए गयी दूसरी लड़की भी डूब गयी. काफी खोजबीन के बाद एक लड़की के शव को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया.
गोगरी पंचायात के कुंडी निवासी मुकेश यादव की पुत्री मोनी कुमारी (7) व हरंगी सिंह की नतनी सुषमा कुमारी (9) है. हरंगी सिंह की नतनी सुषमा को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल लिया गया. हालांकि जब तक सुषमा कुमारी को बाहर निकाला गया तब तक सुषमा की मौत हो चुकी थी. देर शाम तक मोनी कुमारी की खोज हो रही थी.
चीत्कार से गूंज उठा इलाका : घटना की जानकारी मिलते ही परिजन गंडक घाट किनारे पहुंचे. परिजनों के चित्कार से घटनास्थल गनमीन हो गया. हर आने जानेवाले की मुंह से एक ही शब्द
नहाने के दौरान…
निकल रहा था की “दोनों सखी एके साथ डूबी गेले” आबे दोनों के माय बाप के कि हाल होते. मौके पर पहुंचे लोग दिलासा देने में लगे हुए थे.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही गोगरी सीओ चंदन कुमार, गोगरी थाना के दरोगा रमेश कुमार सिंह, गोगरी के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति वकील यादव घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ ने एसडीआरएफ की टीम बुलाकर गायब बच्ची के शव को ढूंढने का निर्देश दिया. गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को शव बरामदगी होने तक घटनास्थल पर कैंप करने का निर्देश दिया.
दूसरी लापता, गोगरी गंडक घाट पर की घटना
एक को बचाने गयी दूसरी भी डूबी