डीएसओ को लोगों ने सुनाया दुखड़ा
आक्रोश. सीओ पर पीडीएस की अनदेखी का आरोप अलौली : प्रखंड प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों व विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा अलौली सीओ पर मनमानी के लगाये गये आरोपों की जांच करने के लिये रविवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी सियाराम सिंह ने लोगों से पूछताछ की. इस दौरान जदयू […]
आक्रोश. सीओ पर पीडीएस की अनदेखी का आरोप
अलौली : प्रखंड प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों व विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा अलौली सीओ पर मनमानी के लगाये गये आरोपों की जांच करने के लिये रविवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी सियाराम सिंह ने लोगों से पूछताछ की. इस दौरान जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने अलौली सीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था की बदहाली के लिये जिम्मेवार ठहराया.
उन्होंने कहा कि पीडीएस की बदहाली की शिकायत करने पर कार्रवाई की बजाय सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनसुना कर देते हैं. जिसके कारण दिन ब दिन अलौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. लाभुकों को पीडीएस के तहत मिलने वाले अनाज की निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेकर डीलर कम वजन खाद्यान्न देते हैं. जिसकी शिकायत करने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की चुप्पी दाल में काला की ओर इशारा कर रही है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सीओ से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार नहीं छीना जायेगा तब तक अलौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकती है. वहीं सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई में कोई देरी नहीं होती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सियाराम सिंह ने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हो पायी है. क्षेत्र में भ्रमण कर पीडीएस व्यवस्था के सच से रूबरू होना होगा. उन्होंने कहा कि पीडीएस व्यवस्था में कोई भी शिकायत हो तो सीधे जिला मुख्यालय में कर सकते हैं. जांच कर कार्रवाई में कोई देरी नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह ने डीएम को आवेदन देकर अलौली सीओ की मनमानी के कारण सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में बदहाली की शिकायत की थी. जिसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सियाराम सिंह ने रविवार को अलौली प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जांच की.