गोगरी में एटीएम नोट की जगह उगल रहे परची
गोगरी : वैसे तो शहर के कई एटीएम कुछ दिनों से कैश की किल्लत से बंद पड़े हैं. जो खुले भी हैं वह नोट की जगह सिर्फ पर्ची उगल रहा है. कुछ एटीएम में तकनीकी समस्या का बोर्ड लगा है तो कुछ में नो कैश का बोर्ड लगाकर बंद पाया गया. बंद पड़े एटीएम: यूं […]
गोगरी : वैसे तो शहर के कई एटीएम कुछ दिनों से कैश की किल्लत से बंद पड़े हैं. जो खुले भी हैं वह नोट की जगह सिर्फ पर्ची उगल रहा है. कुछ एटीएम में तकनीकी समस्या का बोर्ड लगा है तो कुछ में नो कैश का बोर्ड लगाकर बंद पाया गया. बंद पड़े एटीएम: यूं तो अनुमंडल में गिनती के एक दर्जन से अधिक बैंक की एटीएम लगी है लेकिन इनमे से अधिकांश की स्थिति कई दिनों से खराब है़ बीओआई, यूनियन, एसबीआई सहित कई एटीएम के शटर बंद पाए गए वहीं जो खुले भी वे शोभा की वस्तु ही बने रहे.
कई दिनों से एटीएम में कैश की है किल्लत: पैसे के इंतजार एटीएम खुलने की आस लगा रहे ग्राहक इस एटीएम से उस एटीएम का चक्कर लगाते लगते थक गए. ग्राहकों ने बताया कि लेकिन एटीएम में पैसे नहीं हैं. एक से दूसरे जगह कैश निकालने के लिए भटकना पड़ रहा है. वही रामपुर के वीरेंद्र चौधरी ने कहा नोटबंदी की तरह मई माह में भी एटीएम में कैश की कमी व तकनीकी खराबी की समस्या बनी हुई है. वही एटीएम में ग्राहकों की भीड़ की जगह सन्नाटा देखा जा रहा है. जहां ग्राहक मिले भी वो कई दिनों एटीएम में कैश की किल्लत की बात करते नजर आये. वही लोगों को कहना था की कई दिनों से एटीएम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कैश की किल्लत अब तक बरकरार है.