झपटमार गिरोह का सदस्य धराया, एक सहयोगी फरार

कटिहार के किचर गांव का रहने वाला है गिरोह के सदस्य लगातार कर रहा था बैंक के समीप लोगों का रेकी सहरौन का रहनेवाला है पीड़ित विजयकांत महेशखूट : झपटमार गिरोह के एक सदस्य को महेशखूंट सेन्ट्रल बैंक के समीप लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार झपटमार गिरोह के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 5:36 AM

कटिहार के किचर गांव का रहने वाला है गिरोह के सदस्य

लगातार कर रहा था बैंक के समीप लोगों का रेकी
सहरौन का रहनेवाला है पीड़ित विजयकांत
महेशखूट : झपटमार गिरोह के एक सदस्य को महेशखूंट सेन्ट्रल बैंक के समीप लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार झपटमार गिरोह के सदस्य कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के किचर टोला निवासी अरुण कुमार यादव बैंक के समीप खड़ी मोटरसाइकिल के डिक्की को काटकर रुपये निकाल रहा था. इसी दौरान थैला से रुपये गिर गया. स्थानीय लोगों ने देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया . लोगों की शोर सुनते ही गिरोह के एक सदस्य फरार हो गया जबकि दूसरा सदस्य अरुण को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया.
पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपित अरुण ने बताया कि वह एक अन्य सहयोगी आनन्द यादव के साथ बैंक के समीप खड़े होकर लोगों का टोह लिया करते थे. वे लोग डिक्की तोड़कर राशि उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पौरा ओपी क्षेत्र के सहरौन गांव निवासी विजयकांत राय के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर राशि निकाल रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. मालूम हो कि रंगे हाथ गिरफ्तार अरुण ने पुलिस को झपटमार से संबंधित कई रोचक जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version