छात्रों को दी गयी कई जानकारियां
कौशल विकास केंद्र में एक जून से आरंभ होने वाले बैच की तैयारियों के सिलसिले में किया गया कार्यशाला का आयोजन. परबत्ता : मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में स्थित कौशल विकास केंद्र में रविवार को एक जून से आरंभ होने वाले बैच की तैयारियों के सिलसिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नामांकन […]
कौशल विकास केंद्र में एक जून से आरंभ होने वाले बैच की तैयारियों के सिलसिले में किया गया कार्यशाला का आयोजन.
परबत्ता : मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में स्थित कौशल विकास केंद्र में रविवार को एक जून से आरंभ होने वाले बैच की तैयारियों के सिलसिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमें नामांकन हेतु उपस्थित छात्र छात्राओं को केंद्र के नियमों से अवगत कराया गया. इस मौके पर औचक निरीक्षण करने के लिए उपस्थित जिला निबंधन सह परामर्श कार्यालय के पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने नामांकन हेतु उत्सुक छात्र छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत इन योजनाओं को लिया गया है. इससे युवावर्ग के क्षमता संवर्धन तथा रोजगार परक शिक्षा देने में मदद मिलेगी. मौके पर केंद्र के लर्निंग फेसलिटेटर आजाद एवं पिंकी शेखर ने कुशल युवा कार्यक्रम के तहत पढ़ाये व सिखाये जाने वाले तीनों कोर्स के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं में ब्यूटी, खुशबू, लवली, राजश्री, मरियम, नीतू कुमारी, शीनू, रिमझिम, स्वाती, जुगनू, ऋतु, निधि, उदय, भूषण समेत दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे.