आदिवासी महिला से गैंगरेप
दिघलबैंकः प्रखंड के धनतोला गांव में गाय बांधने गयी अकेली आदिवासी महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म कर दिया. घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा परिजनों से किये जाने के बाद हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों ने गांव के ही निकट बांस झाड़ी में छिपे दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनकी जम कर धुनाई कर […]
दिघलबैंकः प्रखंड के धनतोला गांव में गाय बांधने गयी अकेली आदिवासी महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म कर दिया. घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा परिजनों से किये जाने के बाद हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों ने गांव के ही निकट बांस झाड़ी में छिपे दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनकी जम कर धुनाई कर दी तथा पंचायत भवन में बंद कर दिघलबैंक पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही दिघलबैंक पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर भादवि की धारा 376, 34 व एससी/एसटी एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को हिरासत में ले न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पीड़िता को चिकित्सीय जांच व 164 के बयान के लिए किशनगंज भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को पीड़िता अपनी गाय बांधने पड़ोस के खेत गयी थी.
वहां अबु तालीम पिता स्व अजहर अली साकिन विनोदपाड़ा खड़वाल टोली कजला दिघलबैंक निवासी अपने कथित साला मो जमाल पिता इब्राहिम साकिन साहब नगर बांध टोला मनसाही कटिहार निवासी के साथ मिल कर मकई के खेत में पटवन में जुटा था. गरमी से परेशान पीड़िता सड़क किनारे लगे छायादार वृक्ष के निकट आराम करने बैठ गयी. महिला को अकेली सुनसान देख दोनों आरोपियों ने महिला को जबरन उठा कर पड़ोस के खेत में ले गये व बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना स्थल से भाग गये.