जांच के नाम पर किया जा रहा परेशान

खगड़िया : विद्यालय जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय के विरुद्ध जिसने शिकायत की थी उसे ही जांच कमेटी का सदस्य बना दिया गया है. उक्त बातें न्यू होली गंगैज पब्लिक स्कूल के सचिव टीपी जलान ने कहीं. श्री जलान ने जिलाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:04 AM
खगड़िया : विद्यालय जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय के विरुद्ध जिसने शिकायत की थी उसे ही जांच कमेटी का सदस्य बना दिया गया है. उक्त बातें न्यू होली गंगैज पब्लिक स्कूल के सचिव टीपी जलान ने कहीं. श्री जलान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि वे विद्यालय की जांच के लिए हमेशा तैयार हैं. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम में शिकायतकर्ता को ही सदस्य बना दिया गया है. शिकायतकर्ता को जांच टीम का सदस्य बनाये जाने का विरोध किया तो उनके विरुद्ध दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है. जो बेबुनियाद और निराधार है.
श्री जलान ने बताया कि जब जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. तो फिर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पांच सदस्यीय जांच टीम का कोई औचित्य नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता के आवेदन पर जिला परिवहन पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार को जांच करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि डीइओ द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच टीम के सदस्य जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल ने भी डीएम द्वारा गठित जांच टीम के बाद जांच करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि शिक्षा के अधिकार के आलोक में उक्त विधायक के जांच कर यह देखा जा सकता है कि बीते पांच वर्षों में प्रारंभिक कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या क्या रहीं है. दुर्व्यवहार से संबंधित आरोपों को डीपीआरओ ने सिरे से खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version