कल से हटाया जायेगा अतिक्रमण
खगड़िया : शहर के सभी अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर रविवार तक का वक्त दिया गया है. सोमवार को अतिक्रमण हटाया जायेगा, जिसका खर्च भी अतिक्रमणकारियों को ही देना होगा. उक्त जानकारी एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने दी. नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड, नेमधारी चौक, राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, दुलरिया महावीर स्थान, जनता महावीर […]
खगड़िया : शहर के सभी अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर रविवार तक का वक्त दिया गया है. सोमवार को अतिक्रमण हटाया जायेगा, जिसका खर्च भी अतिक्रमणकारियों को ही देना होगा. उक्त जानकारी एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने दी. नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड, नेमधारी चौक, राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, दुलरिया महावीर स्थान, जनता महावीर स्थान, माल गोदाम चौक, मछली आढ़त तथा बखरी बस स्टैंड अतिक्रमण की चंगुल में कराह रहा है. इन जगहों के अलावा शहर के मेन रोड, मील रोड तथा पुरानी एसडीओ रोड में यत्र तत्र वाहनों के खड़े रहने से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
कहते हैं एसडीओ : एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शहर के सभी जाम स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी जाम स्थलों पर धारा 144 व धारा 133 लागू किया जायेगा. जल्द ही सभी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया जायेगा. फुटपाथी दुकानदारों के स्थायी ठिकाना के लिए प्रशासनिक स्तर पर मंथन चल रहा है.