छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव
दस सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन एसडीओ तथा बीडीओ की पहल पर प्रदर्शन रोका खगड़िया : ओबीसी, सामान्य तथा गर्ल्स छात्रावास को सुचारु रूप से चालू करने की मांग को लेकर एआइएसएफ से जुड़े छात्रों ने कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही जमीन पर लेट कर घंटो व्यवस्था के […]
दस सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
एसडीओ तथा बीडीओ की पहल पर प्रदर्शन रोका
खगड़िया : ओबीसी, सामान्य तथा गर्ल्स छात्रावास को सुचारु रूप से चालू करने की मांग को लेकर एआइएसएफ से जुड़े छात्रों ने कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही जमीन पर लेट कर घंटो व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व एआइएसएफ के जिला सचिव रजनी कांत ने किया. घंटों प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एसडीओ अमित कुमार पांडेय, बीडीओ रविरंजन, थानाध्यक्ष अभिषेक ने समझा बुझाकर हटाया. जिला सचिव रजनी कांत ने दस सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा.
इधर, रजनी कांत ने बताया कि ओबीसी छात्रावास वर्षों से बंद है. सामान्य छात्रावास, गर्ल्स छात्रावास को अविलंब चालू किया जाय. उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय को सुचारु रूप से चलाने की मांग की. छात्र छात्रा के कॉमन रूम को व्यवस्थित करने, महाविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल तथा बैठने के लिए शेड की व्यवस्था करने,
साइकिल स्टैंड बनवाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे छात्र जिला सचिव रजनीकांत, जिला सह सचिव मिथिलेश, कोसी कॉलेज सचिव दीपक कुमार दीपक, जिला उपाध्यक्ष मिथुन कुमार आदि ने प्राचार्य से वार्तालाप किया. वहीं, प्रदर्शन में सोनू कुमार, लक्ष्मण कुमार, अमर कुमार, आदित्य, रौशन, अभिषेक आनन्द, सुभाष, भीम, सोनू, अभय सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.