जांच के लिए अनुबंध पर बहाल होंगे सेवानिवृत अभियंता
खगड़िया : निर्माण की गुणवता की जांच के लिए हर जिले में अभियंताओं को अनुबंध के आधार पर बहाल किये जाने की तैयारी है. कार्यपालक अभियंता एवं इससे उच्च पद से सेवानिवृत हुए अभियंताओं को निर्माण कार्य की गुणवता की जांच के लिए अनुबंध पर बहाली की जायेगी. विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने […]
खगड़िया : निर्माण की गुणवता की जांच के लिए हर जिले में अभियंताओं को अनुबंध के आधार पर बहाल किये जाने की तैयारी है. कार्यपालक अभियंता एवं इससे उच्च पद से सेवानिवृत हुए अभियंताओं को निर्माण कार्य की गुणवता की जांच के लिए अनुबंध पर बहाली की जायेगी. विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने हर जिले में सेवानिवृत हुए वरीय अभियंताओं को जांच हेतु अनुबंध के आधार पर बहाल करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर आदेश भी जारी किये गए है.
बताया जाता है कि सड़क, भवन, विद्युत, लोक शिकायत अभियंतत्रण संगठन आदि प्रक्षेत्रों के विशेषज्ञ सेवानिवृत अभियंताओं की हर जिले में पैनल के अनुसार की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए है. बहाल करने के लिए राज्य स्तर से विज्ञापन प्रकाशित किये जा रहे है. डीएम के नेतृत्व में गठित टीम ऐसे अभियंताओं को जांच हेतु चयन का पैनल का निर्माण किया जायेगा.