13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में होगा शौचालय का निर्माण

खगड़ियाः रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को लोकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड परिसर में बनने वाले नये प्रशिक्षण भवन निर्माण की चर्चा के साथ-साथ रूढ़ सेठी से प्रशिक्षण मिलने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को ऋण दिलाने, उच्च प्रबंधक के पास सुझाव भेजने, वार्षिक कार्य […]

खगड़ियाः रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में गुरुवार को लोकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड परिसर में बनने वाले नये प्रशिक्षण भवन निर्माण की चर्चा के साथ-साथ रूढ़ सेठी से प्रशिक्षण मिलने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को ऋण दिलाने, उच्च प्रबंधक के पास सुझाव भेजने, वार्षिक कार्य योजना 2014-15 का अनुमोदन किया गया.

बैठक में रूढ़ सेठी में जलापूर्ति वाटर टैंक के साथ- साथ शौचालय के अभाव में होने वाली परेशानियों की चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रशिक्षण भवन में शौचालय व वाटर टंकी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को भी इस लोकल एडवाइजरी कमेटी में शामिल करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया गया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर एलडीएम सजल चटराज, रूढ़ सेठी के निदेशक चितरंजन प्रसाद सहित कमेटी में शामिल अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें