17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित, 474 अनुपस्थित रहे

इधर, विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लेते रहे

खगड़िया. इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में केन्द्राधीक्षक ने निष्कासित किया गया है. बताया जाता है कि मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली परीक्षा में मजिस्ट्रेट रंजीव रंजन द्वारा जांच क्रम में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा था. केन्द्राधीक्षक नवीन कुमार ने कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. बताया जाता है कि जिले में 29 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा में 18 हजार 695 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 318 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, परीक्षा के प्रथम पाली में 12 हजार 266 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के द्वितीय पाली में 6 हजार 429 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. इधर, विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें