22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी सुरक्षा के बीच तोड़ा गया गौशाल का जर्जर स्टॉल

स्टॉल तोड़ने के दौरान विधी- व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर करीब आधे दर्जन पदाधिकारियों को तैनात किया गया था

खगड़िया. बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच खगड़िया गौशाला के जर्जर स्टॉल को तोड़ा गया है. इस दौरान गौशाला के आसपास करीब सौ की संख्या में पुलिस बल, नगर थाना, चित्रगुप्त नगर थाना एवं यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. स्टॉल तोड़ने के दौरान विधी- व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर करीब आधे दर्जन पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. जिसमें चौथम प्रखंड के बीडीओ मिनहाज अहमद, सीओ रविराज, अलौली प्रखंड के बीडीओ श्यामकिशोर शर्मा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सिमरन श्रेया,नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार, कनिय अभियंता रौशन कुमार, मानसी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमन प्रकाश राय,अलौली अंचल अधिकारी हिमांशु कुमार सहित दो सौ से अधिक पुलिस बल तैनात थे.

जेसीबी पहुंचते ही स्टॉल खाली करने लगे दुकानदार

गौशाला के कई दशक पूर्व बने गौशाला के स्टॉल को खाली करने को लेकर सभी स्टॉल धारकों को गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ अमित अनुराग के स्तर से नोटिस जारी किया गया था. नौ जुलाई तक हर हाल में इन सभी लोगों को स्टॉल से समान निकालकर स्टॉल खाली करने की मोहलत दी गयी थी, लेकिन कई दुकानदारों ने इसे हल्के से लिया. आदेश के बावजूद दुकानदारों ने स्टॉल खाली नहीं किया. लेकिन बुधवार की सुबह जेसीबी के साथ स्टॉल तोड़ने पहुंचे दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को देख अफरा- तफरी की स्थिति बन गयी. सामान क्षतिग्रस्त होने के डर से ये दुकानदार स्टॉल से सामान निकालने लगे और देखते ही देखते सभी स्टॉल खाली हो गया.

किराया वसूली के लिए किया जायेगा सर्टिफिकेट केस

गौशाला का स्टॉल खाली तो हो गया, लेकिन किरायेदारों के पास बकाया लाखों रुपये की वसूली नहीं हो पाई यानि आदेश के बाद भी कई स्टॉल धारकों ने गौशाला कमेटी के पास किराये की राशि जमा नहीं की. गौरतलब है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने 5-6 सालों से गौशाला के स्टॉल से लाखों की कमाई तो की, लेकिन किराया नहीं दिया. राशि जमा करने को लेकर इन सभी बकायदारों को पत्र भी लिखा गया है. कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि स्टॉल धारकों से बकाया राशि की वसूली की जाएगी. सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है. जिसके बाद सर्टिफिकेट केस दर्ज कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें