खगड़िया. भारतीय नाई समाज जिला कमेटी की बैठक रेड क्रॉस में कोमल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले गुरुवार को हुयी. हिंदी फिल्म भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के निर्माता आरएस सैन, प्रोडक्शन मैनेजर विनोद रावत, इंचार्ज दीपक कुमार, आर्यन नामदेव, रजनीश कुमार, गेन्दलाल सैन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला संरक्षक कालेश्वर ठाकुर, जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, जिला सचिव पांडव कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, जिला संगठन मंत्री रंजन ठाकुर, गोगरी नगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, रंगकर्मी सतीश आनंद, अरुण कुमार वर्मा, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, अधिवक्ता देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. फिल्म निर्माता आर एस सैन ने कहा देश में कई महापुरुषों पर फिल्म बनाए गये. इसलिए कोमल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले उनके जीवन पर फिल्म का निर्माण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है