Loading election data...

सावन के पहले सोमवारी के जलाभिषेक को लेकर डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी रवाना

डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:55 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के फुलवडिया डीह स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर सावन के पहले सोमवारी के जलाभिषेक को लेकर कांवरियों का जत्था उत्तरवाहिनी अगुवानी घाट की रवाना हुआ. वहीं मंदिर परिसर में शिवभक्तों ने डाक कांवरियों तिलक एवं आरती कर उक्त कठिन अनुष्ठान के लिए रवाना किया. इस बार दौरान मंदिर परिसर से लेकर उक्त रूट के कांवरिया पथ हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से गुंजायमान होता रहा. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम तक डाक बम एवं सेवा बम की टोली गैरूऐ पोषाक में शिवभक्ति में लीन होकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लाने के लिए अगुवानी घाट की ओर रवाना होते रहे. ताकि उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर डाक बम 65 किलोमीटर की लंबी यात्रा पांव पैदल सफर कर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर सावन के पहले सोमवारी को जलाभिषेक कर सके. वहीं डाक बम की टोली रविवार के सुबह से ही कपड़ा दुकान समेत पिठिया, समेत अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी करते नजर आए, वही बाजार परिसर कांवरियों की भीड़ से गुलजार हो रहा था एवं रंग बिरंगी कांवरियों की पोषाक एवं सामग्री से बाजार की तस्वीर भी आकर्षक लग रही है. वहीं शिव भक्तों ने बताया कि डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी घाट स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से करीब 7 बजे शाम से गंगाजल भरकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर की ओर बोल बम बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना होने लगते हैं. वहीं करीब 10 बजे तक उक्त कांवरिया पथ डाक बम एवं सेवा दल के भीड़ से गुलजार हो जाता है,डाक कांवरियों की सेवा के लिए महेशलेट चौक से लेकर गोगरी चौक महेशखूंट चौक करूवा मौर चौक बीपी मंडल सेतु पुल अवस्थित कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर की ओर से भरपूर सेवा की जाती है. रास्ते में भी डाक बमों की सेवा के लिए लोग जगह जगह फल, शरबत एवं चाय लेकर डटे रहते हैं. लोगों के सेवा एवं शिवभक्ति से उत्साहित डाक कांवरिया बोल बम बोल बम का नारा लगाते हुए बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर करीब 3 बजे सुबह से ही पहुंचकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपना कठिन अनुष्ठान पूरा करते हैं. सावन की पहली सोमवारी को 365 फीट कांवर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण से निकला जो अगुवानी घाट से जल भरकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version