आग से एक घर जले, पांच बकरियां झुलसी, एक युवक भी झुलसा

राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन को लेकर घटना स्थल पर भेजा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:20 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के चौथम डीह में मंगलवार की देर रात अचानक एक घर में आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में चार बकरियां भी झुलस गई. जबकि आग बुझाने के क्रम में भदई चौधरी के पुत्र श्रवण कुमार का हाथ झुलस गया. जिसका इलाज चौथम सीएचसी में किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को चौथम प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर से ही घटना की जानकारी चौथम सीओ को दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने की मांग की. इधर चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन को लेकर घटना स्थल पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version