शहर में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल, आवागमन होगा आसान
स्थानीय लोगों को वर्षों से आवागमन में परेशानी हो रही थी
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. नगर परिषद के हरेक गली मुहल्ले में सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क व नाला निर्माण से जल-जमाव की समस्या को दूर हो रही है. मुहल्लावासियों को मच्छर व दुर्गंध से निजात मिल रही है. उक्त बातें शनिवार को 9 लाख 45 हजार पांच सौ रूपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क के उदघाटन के अवसर पर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि वार्ड 34 में दो पीसीसी सड़क का उदघाटन किया गया. जिसमें बुधन यादव के घर से सुरेन्द्र यादव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण 5 लाख 81 हजार 9 सौ रूपये की लागत से किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद श्रवण कुमार व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर सड़क का उदघाटन किया. इससे पहले स्थानीय लोगों ने सभापति व वार्ड पार्षद को माला पहनाकर स्वागत किया. सभापति ने कहा कि वार्ड संख्या 34 में 9 लाख 45 हजार 5 रूपये की लागत से झारनी यादव के घर से आरलाल कॉलेज तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. कॉलेज जाने वाले छात्रों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. कहा कि क्षेत्र के हर गली मुहल्ले में विकास का कार्य जारी है. पांच सालों में हर क्षेत्र में कार्य किया जायेगा. दोनों सड़क स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण था. स्थानीय लोगों को वर्षों से आवागमन में परेशानी हो रही थी. मौके पर वार्ड पार्षद श्रवण, वार्ड पार्षद सचिन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार, विकाश यादव, अरविंद यादव, टिंकू कुमार, अनोज शर्मा, भीखो यादव, गौरव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है