गोगरी. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर कोठी से युवती का अपहरण कर लिया गया. पीड़ित मां ने थाना में आवेदन देकर अपहरणकर्ता दो युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि मुश्कीपुर कोठी निवासी सुशीला देवी को धोखा देकर उनकी पुत्री का अपहरण किया गया. पीड़िता ने बताया कि वह संत मेरी स्कूल मुश्कीपुर में बच्चों की देखरेख करती है. परिवार और बच्चों की भरण पोषण करती है. जब वह स्कूल में थी तभी मानसी के सैदपुर निवासी विकास कुमार और आकाश कुमार घर पर गया. उनकी पुत्री मेघा कुमारी को कहा कि तुम्हारी मां स्कूल में बेहोश हो गयी है. जल्दी स्कूल चलो. मेघा दोनों युवक के साथ स्कूल के नाम पर चल दी. जब वह स्कूल से घर पहुंची तो देखा मेघा नहीं है. घर में रखे एक लाख रुपये नकदी व जेवरात गायब है. गोगरी थाना में कांड संख्या 100/25 दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

