12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:10 AM

मानसी. जीआरपी पुलिस ने शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्थानीय जंक्शन पर राजकीय रेल थाना पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर रविवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अभियान का नेतृत्व जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार रजक कर रहे थे. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अबध असाम से पिठ्ठु बैग में शराब लेकर ट्रेन से उतर रहा था जहां गश्ती के क्रम में पुलिस को देखते ही भागने लगा. जिसके बाद टीम ने तत्काल दबोच लिया. इसके उपरांत तलाशी के क्रम में बैग से 12 बोतल शराब बरामद हुई. शराब तस्कर की पहचान मानसी नगर पंचायत चकहुसैनी निवासी मनीष कुमार उर्फ पवन के रूप में हुई. जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अवध असाम ट्रेन से उतरते समय पकड़ा गया. जिसके पास से 750 एमएल के 12 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version