शौच के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत

बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:53 PM

परिजनों का है रो-रोकर बुरा हाल

चाैथम

प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत से सटे मां कात्यायनी मंदिर से नवादा घाट जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे चकना बहियार के समीप पुल के पास सोमवार को शौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जहांगीर उद्दीन के 16 वर्षीय पुत्र खालिद के रूप में किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव सहित मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह भी पहुंचकर मृतक के परिजनों को उन्होंने सांत्वना दिया. इधर घटना के संबंध में पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि किशोर शौच करने के लिए सड़क के किनारे गया हुआ था. शौच करने के बाद जैसे ही बाढ़ के पानी में उतरा उसका पैर फिसल गया. और वह बाढ़ के पानी के चला गया. गहरे पानी में चले जाने से किशोर की डूबकर मौत हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से मृतक किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद चौथम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हर हाल बताया जा रहा है. पूर्व जिप उपाध्यक्ष सहित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने जिला प्रशासन से मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग किया है. साथ ही पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को बाढ़ के पानी में नहाने के लिए या शौच के लिए नहीं भेजें. चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि सड़क के किनारे बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत की जानकारी मिली है. किशोर के शव को बरामद कर लिया गया है. उचित मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version