14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी-जमालपुर से बेगूसराय जाने के दौरान सड़क हादसे में युवक की मौत

देर रात पुलिस ने दिलखुश की मौत की सूचना दी.

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के समीप हुआ हादसा खगड़िया. गोगरी-जमालपुर निवासी युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि जमालपुर से बेगूसराय जाने के दौरान बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर जानीपुर के पश्चिम रविवार की देर रात वाहन की चपेट में आने से युवक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतक युवक के जेब से मिले मोबाइल से घटना की सूचना उसके परिवार को दी गयी. मृतक युवक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी-जमालपुर निवासी अजय पासवान के 22 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुयी.

मृतक के पिता अजय पासवान के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक के पिता ने बताया कि दिलखुश कुमार घर से काम करने के उद्देश्य से बेगूसराय के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर वे लोग घर नहीं पहुंचने की जानकारी जुटा रहे थे. इसी बीच देर रात पुलिस ने दिलखुश की मौत की सूचना दी. शव देखते ही पीड़ित पिता व भाई फफक फफक कर रोने लगा. सोमवार की देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के पूरब महारानी लाइन होटल के नजदीक दिलखुश कुमार का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया.

बताया जाता है कि मृतक के पैर एवं शरीर पर चोट का निशान था. अनुमान लगाया जा रहा है कि रोड किनारे पेशाब करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि दिलखुश गोगरी-जमालपुर में ही मोटिया मजदूरी कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता था. दिलखुश की शादी मधेपुरा जिला के मंजुरा गांव में तीन वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक वर्ष का एक पुत्र है. घटना की सूचना से मृतक की पत्नी, मां, भाई एवं बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें