13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों का आधार सीडिंग जरूरी, नहीं तो रुक जाएगा अनाज उठाव : एसडीओ

आधार सीडिंग के लिए गांवों में लगेंगे कैंप, डोर टू डोर जाएंगे डीलर

आधार सीडिंग के लिए गांवों में लगेंगे कैंप, डोर टू डोर जाएंगे डीलर खगड़िया. राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग जरूरी है. आधार सीडिंग नहीं कराने के लाभुक के नाम से अनाज उठाव रुक जाएगा. जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे. उक्त बातें एसडीओ अमित अनुराग ने राशन कार्ड से आधार सीडिंग को लेकर आयोजित बैठक में कही. बुधवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में आधार सीडिंग को लेकर मानसी प्रखण्ड एवं चौथम प्रखण्ड के डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ ने आधार सीडिंग का छठ पर्व तक शत -प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये. एसडीओ ने कहा कि राशन कार्ड में शामिल अगर किसी सदस्य का आधार सीडिंग नहीं होता है तो उनका आवंटन रुक जाएगा. दीपावली एवं छठ पर्व में बड़ी संख्या में परदेश से लोग घर आते हैं. एसडीओ ने सभी डीलरों को डोर – टू – डोर जाकर ऐसे लोगों का आधार नंबर प्राप्त कर उनके राशन कार्ड से लिंक करने के निर्देश दिये. प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को आधार सीडिंग कार्य का मोनेटरिंग करने तथा स्वयं भी पहुंचकर आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. एसडीओ ने कहा कि जहां भी आधार कार्ड में अधिक त्रुटि है, वहां सुधार के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे. इसके लिए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. लाभुको में आधार सीडिंग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सभी पंचायत में एसडीओ ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा कैंप लगाकर आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. डीलरों ने की कम अनाज मिलने की शिकायत बैठक में एसडीओ ने सभी डीलरों को अनाज वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने, निर्धारित मात्रा में लाभुकों को उचित दाम पर अनाज देने सहित पीडीएस नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिये. जिसपर डीलरों ने एसडीओ को बताया कि एसएफसी गोदाम से उन्हें कम अनाज मिलता है. डीलरों की शिकायत पर एसडीओ ने एसएफसी प्रबंधक से इस मामले में रिपोर्ट मांगने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें