आरक्षण को ले 21 को शहर में निकाला जाएगा आक्रोश मार्च
बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने किया
खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित आंबेडकर भवन में रविवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने किया. बैठक में आरक्षण को लेकर आगामी 21 अगस्त को भारत बंद आंदोलन के समर्थन में चर्चा की गयी. आंबेडकर भवन से बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ काफिला शहर के गांधी मार्ग, थाना रोड,मेन रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक एवं कचहरी रोड से समाहरणालय धरना स्थल तक विशाल आक्रोश मार्च निकाले जाने व जिला पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग पत्र सौंपे जाने का निर्णय लिया गया. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक बालकृष्ण पासवान, सह संयोजक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोनी पासवान, दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान, रामलखन प्रसाद पासवान, डॉ. पुरातन गांधी, सेवा निवृत्त शिक्षक सुखनन्दन पासवान, चंद्रशेखर मंडल, रामसुचित पासवान, नवीन कुमार उर्फ मुन्ना कुशवाहा, ललन पासवान, सचिन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है