कोसी कॉलेज के छात्रों का 16 तक बनेगा अपार आइडी

कोसी कॉलेज के छात्रों का 16 तक बनेगा अपार आइडी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:22 PM

खगड़िया. कोसी कॉलेज में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों का अपार आइडी 16 दिसंबर तक बनाया जायेगा. प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन ने बताया कि शनिवार से अपार आइडी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोसी कॉलेज में नामांकित इंटरमीडिएट सत्र 2023-2025 के छात्र-छात्राओं का अपार आइडी बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अपार आइडी बनाने के लिए छात्रों को आधार कार्ड, अभिभावक का आधार कार्ड, 11 व 12 वीं के छात्रों का नामांकन रसीद, बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करना होगा. प्राचार्य ने बताया कि अपार का निर्माण भारत सरकार के यू-डायस प्लस पोर्टल से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार आइडी सभी छात्रों का अब यही यूनीक पहचान होगी. यह आधार की तरह 12 डिजिट का यूनीक नंबर होगा. यह आइडी किसी भी स्टूडेंट को नर्सरी, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते ही मिल जायेगा. इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी ट्रांसफर, सर्टिफिकेट सत्यापन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अवॉर्ड, कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर और अन्य कोई उपलब्धि जैसी सारी जानकारी डिजिटल रूप में समाहित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version