महाआरती दर्शन के लिए गंडक घाट पर लगी सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो.18
केप्सन. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर जाते श्रद्धालुफोटो.19
केप्सन. नगर भ्रमण करते महिला श्रद्धालुखगड़िया. मुख्यालय के हाजीपुर धोबी टोला वार्ड संख्या 19 स्थित पुरानी मां काली प्रज्ञा मंदिर के जीर्णोद्धार बाद माता की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. प्राण प्रतिष्ठा बाद सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीते शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गया. मंदिर में श्री गणेश पूजन के बाद मंडप पूजन किया गया. निर्धारित कार्यक्रम के रविवार की शाम बुढ़ी गंडक नदी गायत्री मंदिर घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. सर्वप्रथम आरती में शामिल करीब दर्जन भर दंपतियों को झारखंड से आए पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संकल्प दिलाकर मां गंगा का आह्वान किया. दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भक्ति भाव से भजन किया. महाआरती को लेकर आयोजक द्वारा नदी तट तक पहुंचने वाले रास्ते की सफाई और प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी. किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ के जवानों को दो मोटर चालित नौकाओं के साथ तैनात किया गया. मां काली प्रज्ञा मंदिर से भगवान श्री गणेश, कार्तिक, शिवलिंग, नंदी, बजरंग बली, शनिदेव और मां काली की मूर्ति की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. इससे पहले वैदिक मंत्रों, गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नगर भ्रमण शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी. जिसमें में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है