11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के हनुमानगढ़ थाना पुलिस की मदद से बेलदौर पुलिस ने अपहरण मामले के फरार आरोपित को किया गिरफ्तार

फरार आरोपित को किया गिरफ्तार

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के पचाठ गांव से एक बालक के अपहरण मामले में बेलदौर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से फरारी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित को बेलदौर थाने लाकर स्थानीय पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बलैठा पंचायत अंतर्गत पचाठ गांव निवासी बुधो यादव उर्फ रामस्वरूप यादव के पुत्र शंकर यादव के रूप में हुई. बेलदौर थाना में पदस्थापित एसआइ राजेश कुमार ने उक्त गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाया. उक्त पुलिस पदाधिकारी गुप्त सूचना पर राजस्थान हनुमानगढ़ क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया. विदित हो कि बीते 9 नवंबर 2022 को पचाठ गांव निवासी पांडव यादव के करीब 11 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार को उसके बासा से अपहरण कर गायब कर दिया गया था. वही परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किए गए लेकिन खोजबीन करने के दौरान पांडव यादव का पुत्र नहीं मिला तो पांडव यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को शंकर यादव समेत अन्य व्यक्ति को आरोपित बनाया था, तब से शंकर यादव फरार चल रहे थे जो अपना गांव छोड़कर राजस्थान में चोरी छिपे रह रहा था. उक्त व्यक्ति के गिरफ्तारी होने से पीड़ित परिजनों ने राहत की सांस ली. वही बेलदौर पुलिस के द्वारा प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए शंकर यादव को न्यायिक हिरासत भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पांडव यादव के पुत्र के अपहरण मामले के आरोपित शंकर यादव की गिरफ्तारी राजस्थान के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र से की गई है. उक्त कार्यवाही मेरे अधीनस्थ कर्मी एसआई राजेश कुमार के द्वारा की गई. जिसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें