चौथम. साली की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी की पहचान बौरने निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई. बताया जाता है कि बीते 29 मार्च को बड़हरा गांव में प्रमोद सिंह की ढाई वर्षीय पुत्री की दो टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने 29 मार्च को एक खेत से मासूम के शरीर का आधा हिस्सा बरामद किया था. जबकि आधा हिस्सा अब भी गायब है. बताया जाता है कि इस मामले में हत्यारे पंकज सिंह के खिलाफ हत्या को लेकर चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उसी दिन से आरोपित फरार चल था. लेकिन शुक्रवार की देर शाम को सोनवर्षा घाट से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
साली हत्याकांड का फरार जीजा गिरफ्तार
फरार जीजा गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement