अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन
खगड़िया. आवासीय सरस्वती ज्ञान निकेतन स्कूल रानी सकरपुरा परिसर में सोमवार को अभाविप की बैठक हुई, जिसमें नगर इकाई का पुनर्गठन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के अंशु पाठक ने किया. कार्यक्रम के दौरान परिषद के सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिससे जुड़कर कार्य करना स्वयं के लिए सम्मान का विषय है. विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता एक आदर्शवादी और समाज सुधारक के रूप में उभरकर सामने आते हैं. ज्ञान शील एकता के मूलमंत्र को लेकर चलने वाला एकमात्र छात्र संगठन अभाविप ने अपने वर्षों के संघर्ष के बदौलत देश की शिक्षा व्यवस्था में आधुनिकीकरण करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. जिला संयोजक रविश रंजन, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, नगर मंत्री सोनू पाठक, सह मंत्री अंकुश कुमार, भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष केशव सिंह राजपूत, राजू कुमार, कार्यालय मंत्री समिस पाठक सह पप्पू कुमार, खेल प्रमुख गौरव पाठक, प्रिंस कुमार, राजकुमार, भवेश कुमार, नीरज कुमार, अंकित कुमार, कला संस्कृति प्रमुख रोशन कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य अंशु पाठक, सौरभ पाठक, दिग्विजय कुमार, आशीष रंजन, प्रिंस राज, शशि भूषण, नंदन कुमार, प्रिंस खंडेलिया, अविनाश कुमार, धीरज कुमार, शुभम कुमार को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है