परबत्ता. एससी एसटी के तहत दर्ज एक मामले में एसडीपीओ रमेश कुमार ने परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव निवासी संतोष मिश्रा पिता वकील मिश्रा को हिरासत में लिया है. पदाधिकारी ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा. बता दे कि संतोष कुमार पर कोलवारा की एक एससी एसटी महिला के साथ छेड़छाड़ करने व रंगदारी मांगने का आरोप है. उक्त घटनाक्रम को लेकर महिला ने जिला अनुसूचित थाना में शिकायत दर्ज करवाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है