बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव के मुरबल्ला मुसहरी समीप ऋण वसूली कर लौट रहे फाईनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस ने पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान महिनाथनगर गांव निवासी मनोज मंडल के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. विदित हो कि बीते शनिवार की देर रात्रि ऋणधारकों से किस्त की राशि वसूली कर कार्यालय लौट रहे आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर हेमंत कुमार से दो अपराधियों ने बाइक, मोबाइल व करीब दो हजार रुपया लूट लिया था. वहीं मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार उक्त लूट कांड में संलिप्त एक आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ में लूटकांड के अन्य तीन घटनाओं में भी इसके संलिप्तता उजागर होने की सूचना है. वहीं पुलिस पूछताछ में मिले सुराग से अन्य संलिप्त आरोपिताें की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि आइआइएफएल समस्ता फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर हेमंत कुमार के आवेदन पर उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है