एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के मुरली गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने एक एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
बेलदौर.
थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के मुरली गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने एक एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपित युवक की पहचान मुरली गांव निवासी मो शमसाद के पुत्र मो खातिब के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अज्ञात अपराधी को दिघौन के तरोना गांव में छापेमारी कर एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दिघौन पंचायत के तरोना गांव के मकतब के समीप अपराध की योजना बना रहा था, इसी दौरान बेलदौर पुलिस को सूचना मिलते ही नाटकीय ढंग से धावा बोल एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ की जा रही है.झपटमार गिरोह के सदस्यों ने दो युवकों को बनाया निशाना
परबत्ता. झपटमार गिरोह के सदस्यों ने दो अलग अलग युवकाें से छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित युवक करना गांव निवासी अभिमन्यु कुमार पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की संध्या अपने घर के सामने महेशखुंट अगुवानी सड़क के समीप खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक अचानक उनके समीप आये और उनके हाथ से मोबाइल झपटकर तेजी से भाग गये. दोनों का चेहरा ढका था. वहीं दूसरी घटना रहीमपुर गांव निवासी पवन शाह के पुत्र रवि कुमार के साथ घटित हुई. पीड़ित रवि ने पुलिस को बताया कि वह कबेला गांव से मजदूरी कर साइकिल से अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ से झपटमार गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल छीन लिया. घटना को लेकर दोनों पीड़ित युवकों ने पुलिस से शिकायत की है. इधर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है