चोरी मामले का नामजद आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना क्षेत्र की बलैठा पंचायत के पचाठ गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी मामले के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है.
बेलदौर. थाना क्षेत्र की बलैठा पंचायत के पचाठ गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी मामले के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बलैठा गांव निवासी नंदलाल यादव के पुत्र पांडव यादव के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बीते मंगलवार की रात्रि गुप्त सुचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार आरोपित जोरावरपुर पचाठ विद्यालय में सामग्री चोरी के मामले में संलिप्त था एवं उक्त मामले में पुलिस ने उसे नामजद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है