विद्यालय में बच्चों की पिटाई का आरोप, दिया आवेदन
विद्यालय में बच्चों की पिटाई का आरोप, दिया आवेदन
बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार जमींदारी बांध से सटे तेलिहार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर विद्यालय के तीन छात्रों को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्र सोरभ सुमन की मां शोभा सुमन ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. आवेदन में कहा कि उनका पुत्र सौरभ सुमन अपने ननिहाल तेलिहार गांव में रहकर पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है. उक्त विद्यालय के डायरेक्टर चन्द्रशेखर सिंह की प्रताड़ना से तंग हो पुत्र के दो मित्र रेहान एवं रौशन ने मोबाइल पर अपने माता-पिता से बात करवाने की मदद मांगी. पुत्र ने घर से मोबाइल ले जाकर उक्त छात्र को उसके परिजनों से बात करायी तो डायरेक्टर ने उनके पुत्र समेत दोनों छात्रों की लाठी से बुरी तरह पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलावस्था में विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर पहुंच कर पुत्र ने घटना की जानकारी दी. निजी क्लिनिक में उसका इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. अन्य दो घायल छात्र को उसके परिजन घटना के रात ही अपने घर ले जाकर इलाज करवा रहे हैं. उक्त घटना के बाद उनका पुत्र सदमे में है. वहीं आरोप को निराधार बताते डायरेक्टर चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि सौरभ ने घर से मोबाइल लाकर हॉस्टल के उक्त बच्चों को दिया. पूरी रात उक्त हॉस्टल के बच्चे मोबाइल पर गलत वीडियो देख रहे थे. अनुशासन बनाये रखने के लिए बच्चों को डांट फटकार किया गया एवं मोबाइल गुस्से में तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि विद्यालय के अन्य बच्चे ऐसी हरकत डर से नहीं करें. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र सौरभ की मां के लिखित आवेदन को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है. दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है