पिस्तौल सटाकर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप
थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
चौथम. थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी रणवीर यादव ने गांव के ही तीन लोगों पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में शिशवा निवासी जवाहर यादव के पुत्र रणवीर कुमार यादव ने बताया है कि बीते 28 सितंबर को मैं ट्रैक्टर चालक के साथ बाइक पर सवार होकर बदला से अपने घर जा रहा था. जहां शिशवा स्कूल के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे शिशवा निवासी कैलू यादव, भोला यादव व चुन्नू कुमार अन्य सहयोगियों के साथ हथियार से लैश होकर मुझे घेर लिया और रंगदारी मांगने लगे. मना करने पर सभी मिलकर मेरे और ट्रैक्टर चालक चंदन कुमार के साथ मारपीट करने लगे और जेब में रखे रुपये भी छीन लिया. शोर शराबा होने पर आस पास के लोगों को आता देख सभी आरोपित फायरिंग करते फरार हो गये. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है