अलौली में मसाला कंपनी बनाकर अंतरजिला ठगी के आरोपित गिरफ्तार
अलौली में मसाला कंपनी बनाकर अंतरजिला ठगी के आरोपित गिरफ्तार
खगड़िया. साइबर थाना पुलिस ने मसाला एजेंसी देने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठगी करने के आरोपित ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मसाला एजेंसी देने के नाम पर ठग ने खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, सासाराम तथा मुंगेर सहित कई जिले में ठगी के आरोपित अलौली वार्ड संख्या तीन निवासी मल्हू यादव के पुत्र निर्मल कुमार को गिरफ्तार किया है. साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परंभा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शिवम कुमार व निर्मला कुमार ने एक कंपनी अलौली में बनाया. फेसबुक व सोशल मीडिया पर परंभा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का एजेंसी देने का विज्ञापन निकाला. खगड़िया ही नहीं अन्य जिले के व्यवसायियों ने एजेंसी लेने के लिए रुपये देकर स्टांप पेपर पर एग्रिमेट किया. एग्रिमेट करने के बाद डीलर को मसाला नहीं भेजा. कई जिले में कंपनी के सीइओ निर्मल कुमार उर्फ योगी के विरुद्ध ठगी का आवेदन दिया गया. उन्होंने बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र के छोटी रानी सकरपुरा गांव निवासी जर्नादन महतो के पुत्र विपिन महतो ने ठगी किये जाने का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि परंभा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ बने निर्मल ने लोगों को बताया था कि उसकी कंपनी प्रयागराज में रजिस्ट्रड है. लोग सीइओ निर्मल के विज्ञापन को देख झांसे में आ गया. कई लोगों ने सीइओ से एग्रिमेट कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले निर्मल के बड़े भाई शिवम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निर्मल को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है