पुश्तैनी जमीन पर बने मकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप

परबत्ता सीओ मोना गुप्ता व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:59 PM

परबत्ता. थाना में आयोजित जनता दरबार में तेमथा गांव निवासी सीता देवी ने आवेदन देकर कहा कि पुश्तैनी जमीन पर बने मकान को तोड़कर दबंग द्वारा कब्जा की जा रही है. पीड़िता ने सीओ व थानाध्यक्ष को बताया कि पुश्तैनी 15 धूर हिस्से के जमीन पर बने खपरैल के मकान को तोड़कर गांव के कुछ असामाजिक लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह परिवार के साथ 25 वर्षों से दिल्ली में रहकर जीवन यापन कर रही हूं. गांव के ही कृष्णा कुमार द्वारा जबरन खपरैल का मकान तोड़कर लूट लिया गया. परबत्ता सीओ मोना गुप्ता व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version