23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइफल के साथ बाइक से भाग रहा आरोपित युवक गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार

पुलिस की भनक लगते ही आरोपित युवक का एक सहयोगी बाइक छोड़ भागने में सफल रहा

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव समीप गश्त लगा रही पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बाइक से भाग रहे एक युवक को देसी राइफल के साथ धर दबोचा. जबकि पुलिस की भनक लगते ही आरोपित युवक का एक सहयोगी बाइक छोड़ भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित युवक से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करवाकर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की देर रात्रि बेलदौर पुलिस बेला नोवाद गांव समीप गश्ती कर रही थी. इसी दौरान संदेहास्पद स्थिति में बाइक पर सवार दो युवक पुलिस की गाड़ी को देख पीरनगरा गांव की ओर भागने लगा. जब पुलिस ने पीछा किया तो उक्त युवक मध्य विद्यालय दक्षिण टोला पीरनगरा गांव के भागने लगा. लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर एक युवक देसी राइफल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित युवक की पहचान बेला नोवाद गांव निवासी प्रकाश साह के पुत्र आजाद कुमार के रूप में हुई. उक्त गिरफ्तारी बेलदौर थाना के एसआई राजेश कुमार एवं पुलिस बल के संयुक्त कार्रवाई से की गई. वही शराब पीने के आरोप में माली बिशनपुर गांव निवासी बीरबल सिंह के पुत्र विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि एक देशी राइफल के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. जबकि शराब पीने के आरोप में भी एक शराबी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें