अपराधियों की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई:एसपी

एसपी राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने की सख्त आदेश दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:55 PM

खगड़िया. पुलिस अधीक्षक के सभागार में बुधवार को क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता एसपी राकेश कुमार ने किया. मीटिंग में सदर मुख्यालय डीएसपी, सदर टू डीएसपी, गोगरी मुख्यालय डीएसपी सहित विभिन्न थाने की पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. एसपी राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों व अपराध पर नकेल कसने की सख्त आदेश दिया है. साथ ही लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन व पुलिस पर हमला, सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के मामले में वांछित आरोपितों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बताया जाता है कि एसपी ने कहा कि कांडों के निष्पादन और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर कुर्की वारंट का तामिला पुलिस पदाधिकारी करें. मद्य निषेध को लेकर सघन छापामारी चलाए जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version