खगड़िया. शतरंज खिलाड़ी अध्ययन खेरिया और आदित्य वर्धन को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग प्राप्त हुई है. यह रेटिंग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा एक फरवरी को जारी किया गया. इस उपलब्धि से खिलाड़ियों को गर्व महसूस हो रहा है. लश्कर शतरंज क्लब के कोच गुलशन कुमार ने बताया कि रेटिंग अध्ययन खेरिया और आदित्य वर्धन के लिए एक बड़ी पहचान है, जो उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. इस सफलता का श्रेय उनके परिवार को भी जाता है, जिन्होंने बच्चों को खेलों में रुचि रखने और अपने लक्ष्य की ओर पूरी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. कोच ने बताया कि अध्ययन खेरिया के पिता सौरभ खेरिया ने हमेशा अपने बेटे को शतरंज के प्रति प्रोत्साहित किया. चयनित आदित्य वर्धन के पिता विजेंद्र कुमार सिंह और माता कुमारी नविता ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत, उपाध्यक्ष प्रदुमन, सचिव विप्लव रणधीर, संयुक्त सचिव एवं कोच गुलशन कुमार, अभिषेक राज, राजकुमार सहित अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है