शिशवा में कटाव स्थल का एडीएम ने किया निरीक्षण
शिशवा में कटाव स्थल का एडीएम ने किया निरीक्षण
फोटो 2 में कैप्सन. कटाव स्थल का जायजा लेते एडीएम.
प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरसवा पंचायत के शिशवा गांव में लगातार पांच दिनों से कोसी नदी का कटाव हो रहा है. जिस कारण कई लोगों का घर कोसी नदी में समा गया है. जबकि सिसवा गांव के महेंद्र यादव के घर से लेकर कोसी मेला तक लगभग एक किलोमीटर दूरी में कटाव हो रहा है. जबकि हर दिन लगभग पांच बीघा जमीन कोसी नदी में कट रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में दशक का माहौल है. ग्रामीणों के चंदा के पैसों के द्वारा बंबू पीलिंग का कार्य कराया जा रहा था. जिस कारण कटाव नहीं थम रहा था. वहीं सोमवार को खगड़िया एडीएम आरती ने अधीनस्थ अधिकारी के साथ पहुंचकर सिसवा गांव में कटाव स्थल का निरीक्षण किये. उन्होंने कार्यपालक अभियंता प्रमंडल दो के कृपाल चौधरी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द यहां पर कटा विरोधी का कार्य आरंभ कराया जाए. जिससे यहां के लोगों का घर हुआ जमीन बच सके. वही एडीएम आरती ने बताई की कटाव काफी तेज है. हम लोग पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह बचे लोगों का घर बच सके. मौके पर ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति घनश्याम यादव, सच्चिदानंद यादव, मंटू यादव, मुकेश कुमार, मोहन यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने खगड़िया एडीएम से निवेदन किया कि सिसवा गांव को किसी तरह बचाया जाए नहीं तो यहां लगभग 400 घर विस्थापित होने को मजबूत हो जायेंगे. जिस कारण यहां के गरीब लोगों को काफी परेशानी होगी जबकि लगातार विभाग को कहा जा रहा है उसके बाद भी अब तक कटाव रोधी कार्य नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण कटाव रुकने को तैयार नहीं है. लगातार कोसी नदी का कटाव हो रहा है और प्रधानमंत्री योजना से बना मुख्य मार्ग नदी में भी समा चुका है. उसके बाद भी अब तक अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है. जिस कारण लगातार कटाव हो रहा है. चौथम प्रखंड के बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, सरसावा पंचायत के मुखिया मोहम्मद मुजाहिद आलम, सरसावा पंचायत के सरपंच सुभाष यादव जल प्रमंडल विभाग के जेई, पीएसआइ राकेश कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है