शहर में जगह-जगह ई-रिक्शा चालकों से हो रही अवैध वसूली बंद करें प्रशासन:जिलाध्यक्ष

ई-रिक्शा चालक अपने दैनिक मजदूरी का आधा से ज्यादा हिस्सा अवैध वसूली करने वाले को जबरन देने पर मजबूर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:43 PM

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज के मैदान में ई-रिक्शा संघ की बैठक बुधवार को हुयी. बैठक का नेतृत्व अधिवक्ता रौशन कुमार ने किया. बैठक नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद एवं रेल प्रशासन द्वारा लगभग 10 जगह पर ई-रिक्शा चालकों से जबरन वसूली के खिलाफ किया गया. बैठक में ई-रिक्शा संघ से जुड़े चालकों को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है. यह कहीं से उचित नहीं है. ई-रिक्शा चालक अपने दैनिक मजदूरी का आधा से ज्यादा हिस्सा अवैध वसूली करने वाले को जबरन देने पर मजबूर हैं. हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि शहर में जगह-जगह हो रही अवैध वसूली को बंद किया जाय नहीं तो हमलोग इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे. ई-रिक्शा संघ का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता रौशन कुमार ने कहा कि नगर परिषद द्वारा ई-रिक्शा से शहर में चार से पांच जगह अवैध वसूली किया जा रहा है. रेल प्रशासन के सानिध्य में भी छह जगह अवैध वसूली का खेल चल रहा है. जबकि ई-रिक्शा चालकों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. रौशन कुमार ने कहा कि हम जिला प्रशासन और रेल प्रशासन से मांग करते हैं कि अवैध वसूली का खेल बंद किया जाय. ई-रिक्शा चालकों को शुद्ध पेयजल, शौचालय, ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट, ई-रिक्शा ठहराव का पर्याप्त जगह का व्यवस्था किया जाए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा. जिसका नाम होगा सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं. मौके पर ई-रिक्शा चालक अजीत कुमार, राजा कुमार, दीपक कुमार, मिथुन कुमार, लक्ष्मण कुमार ने कहा कि आर्थिक दोहन के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी झेलना पड़ता है. अवैध वसूली से मुक्त नहीं किया जाएगा तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. बैठक में दीपक कुमार, फूलेंद्र यादव, मुरारी यादव, जय जय राम यादव, गोरेलाल सिंह, सचिन कुमार, राजेंद्र पंडित, राणा झा, प्रकाश सिंह, संतोष पासवान, प्रभु सदा, निवास, विक्की कुमार, मंगेश कुमार, सुजीत कुमार, प्रीतम सहनी, चंदन कुमार, मुकेश साह, मुकेश राम, मो. समसाद, राजाराम, मो. परवेज, बृजनंदन ठाकुर सहित लगभग सैकड़ो ई-रिक्शा चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version