नपं बेलदौर बाजार में फिर चला प्रशासनिक बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची हड़कंप

अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किए जाने से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:09 PM

बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचल प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर लगातार दूसरे रविवार को भी बेलदौर सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं नगर पंचायत बेलदौर के जेई सुनील कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल ने बेलदौर बाजार के अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर पथ को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मुहिम चलाई. वहीं बेलदौर बाजार के मुख्य सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमित पथ को हटाने के लिए दिनभर बुलडोजर गरजता रहा. इस दौरान स्थाई अतिक्रमण कारियों को हाथों में नोटिस थमाकर अविलंब पथ के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश देते रहे. इस बीच अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किए जाने से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा. सर्वे सड़क के अनुसार अंचल अमीन से पैमाइश करवाई गई है अब सीमांकन कर अतिक्रमण कारियों के घर पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पथ के बीचों बीच पड़ रहे काली मंदिर को बगल के जमीन में शिफ्ट किया जाएगा. सीओ अमित कुमार ने बताया पथ के जमीन को स्थाई पक्का मकान बनाने वाले को भी जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. इस दौरान एसआई राहुल कुमार, आनंद कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version