पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपितों के घर इश्तेहार चिपका हुई कुर्की जब्ती

काली स्थान मुहल्ला निवासी जीवन साह के पुत्र टोनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:37 PM

32 वर्षो से फरार हाजीपुर के योगेंद्र पंडित चढ़ा पुलिस के हत्थे नगर थाना ने स्थायी वारंटी सहित छह लोगों को पकड़ कर भेजा न्यायालय .खगड़िया. नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया है. लगभग आधे दर्जन घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस द्वारा एक साथ लगभग दो दर्जन वारंटियों के घर इश्तेहार व कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहली बार की गयी है. बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस ने वर्षो से फरार हाजीपुर मुहल्ला निवासी डोभी यादव के पुत्र स्थायी वारंटी राजीव यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हाजीपुर वार्ड संख्या तीन निवासी वारंटी श्याम लाल पंडित के पुत्र योगेंद्र पंडित को गिरफ्तार किया है. योगेंद्र के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 33/93 दर्ज था. वह 32 वर्ष से फरार चल रहा था. नगर थाना पुलिस ने काली स्थान मुहल्ला निवासी जीवन साह के पुत्र टोनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने तीन पियक्कड़ को पकड़ा है. जिसमें रामचंद्रा निवासी चंदन दास के पुत्र गुड्डू कुमार, प्रकाश राम के पुत्र गोलू कुमार तथा बाल्मिकी राम के पुत्र मुन्ना कुमार को नशे में पकड़ कर उत्पाद कोर्ट भेज दिया है. पुलिस द्वारा मनोज महतो पिता लल्लू महतो साकिन भगत टोल, मथुरापुर, सन्नी उर्फ प्राण पिता नवल साह साकिन दान नगर, चांदनी चौक, चिंटू कुमार पिता नवल साह, पप्पू सिंह पिता रंजीत सिंह साकिन मथुरापुर, शंकर सिंह उर्फ शिव शंकर सिंह पिता स्व. राजकुमार सिंह साकिन टीका रामपुर, मथुरापुर, पंकज कुमार यादव पिता स्व. विष्णु यादव साकिन एनएससी रोड, धर्मेंद्र यादव पिता रामदेव यादव साकिन एनएससी रोड, खुशी कुमार साकिन सागरमल चौक, विश्वनाथ गंज, मंटू कुमार पिता मनोज यादव साकिन बलूआही, कमलेश्वरी साह पिता स्व. देवनारायण साह साकिन थाना रोड, छोटू साह उर्फ छोटू कुमार पिता कमलेश्वरी साह, दीपक कुमार पिता दिलीप यादव साकिन नगर पालिका रोड, मो. छोटू पिता मो. इशमामुल हक साकिन एनएससी रोड के घर इश्तेहार चिपकाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version