विधिज्ञ गोगरी के अधिवक्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
निकाले गये आक्रोश मार्च में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया
गोगरी. अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. निकाले गये आक्रोश मार्च में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया. अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार जब तक नहीं रुकेंगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को आवेदन प्रेषित करते हुए कहा कि विधिज्ञ संघ गोगरी के सभी अधिवक्ता गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट के विरुद्ध विधि-व्यवसाय से अपने को अलग कर लिए हैं. 7 जनवरी को सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी के खिलाफ 8 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रारंभ होगी. विधिज्ञ संघ गोगरी के महासचिव प्रियवर्त सिंह ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है. तब तक एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ता एकजुट होकर आक्रोश मार्च, धरना प्रदर्शन, पुतला दहन आदि करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है