अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
खगड़िया. बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के आह्वान पर जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि छपरा में अपराधियों ने जिस तरह से दो अधिवक्ताओं की हत्या की वो निंदनीय है. कहा कि वकील हमेशा अपने मुवक्किल के लिए कार्य करते हैं, किसी भी मामले में वकील की व्यक्तिगत हित नहीं होती है. ऐसी स्थिति में वकील कैसे काम कर सकते हैं. अथवा किसी को न्याय दिला सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है