कृषि विभाग के मैनेजर से 18.72 लाख रूपये की ठगी, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के कार्तिक स्थान महेशखूंट निवासी कृषि विभाग के मैनेजर मंगलम से 18 लाख 72 हजार रूपये की ठगी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:42 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के कार्तिक स्थान महेशखूंट निवासी कृषि विभाग के मैनेजर मंगलम से 18 लाख 72 हजार रूपये की ठगी हुई है. कृषि मैनेजर मंगलम ने साइबर थाना में प्राथमिकी करायी है. पीड़ित मंगलम ने साइबर थाना में दिए आवेदन में कहा कि वह सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में कृषि विभाग के मैनेजर के पद पर पदस्थापित है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सप पर युवक से उनकी बातचीत हुई थी कि लिंक भेजता हूं. इस लिंक पर क्लिक कर एप को इंस्टॉल कीजिए. लिंक को इंस्टॉल करने के बाद एप खुला तो नाम केदारा आया था. जो शेयर मार्केट का एप था. शेयर मार्केट में रूपये लगाया. बताया कि लॉगिन करने पर बैंक खाता व आईएफएससी कोड मांगा गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महेशखूंट शाखा से शेयर मार्केट में 3 लाख 56 हजार रूपये इंवेस्ट किये. कुछ दिनों के बाद उनके खाते पर 4800 रूपये वापस भेज दिया. आवेदक ने कहा कि अब तक उनके मुनाफा सहित 18 लाख 72 हजार 144 रूपये हो गया था. जब उसने रूपये निकालने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद कर लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह 18 लाख 72 हजार 144 रूपये की ठगी हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version