प्रतिनिधि, खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम दिन सभी वर्गों का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण व रोमांचक रहा. पुरुष वर्ग के एकल फाइनल में पटना के सक्षम वत्स ने मुजफ्फरपुर के अमृत राज को 21-17, 21-23 तथा 21-14 अंकों से हराकर खिताब पर कब्जा किया. बताया जाता है कि पिछली बार सक्षम वत्स फाइनल मुकाबले में पराजित हो चुके थे. महिला एकल वर्ग में बक्सर की आकांक्षा पांडे ने मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी को लगातार सेटों में 21-11, 21- 18 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार तथा यश वर्धन की जोड़ी ने पटना के मो तबरेज व आकाशदीप की जोड़ी को 21-15, 19 -21 तथा 21 -14 से, मिश्रित युगल वर्ग में पूर्णिया व कटिहार के समीर राज तथा वैभवी सिंह ने खगड़िया व पटना के अंकित कुमार तथा सारा कौशर को सीधे सेटों में 22-20 तथा 21 -14 से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया. बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के एन जायसवाल, सचिव डॉ एच प्रसाद, संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, संजीव प्रकाश, डॉ प्रेम कुमार, भूतपूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, डॉ जैनेंद्र नाहर, सह सचिव अमन सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ कुमार देवव्रत, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, डॉ राजीव रंजन, राकेश कुमार, शोभा कुमारी, हर्षवर्धन, सुप्रशांत दीप, मो मुमताज आलम, डॉ नागमणि नंदन, राजमणि नंदन, विप्लव रणधीर, विकास कुमार आदि मौजूद थे. मैच के निर्णायक पैनल में रोशन कुमारी, अर्जुन कुमार साह, कृष्ण कुमार, अजीज आलम, एजाज अहमद, रौनक, रिशन कुमारी ने भूमिका अदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है